दून स्टार क्लब देहरादून बना फुटबॉल लीग चैंपियन ddnewsportal.com

दून स्टार क्लब देहरादून बना फुटबॉल लीग चैंपियन ddnewsportal.com
फोटो: पांवटा साहिब मे आयोजित सुपर फुटबाल लीग की विजैता टीम मुख्य अतिथि व आयोजकों के साथ

दून स्टार क्लब देहरादून बना फुटबॉल लीग चैंपियन 

पांवटा साहिब मे मेजबान पांवटा युनाइटेड फुटबॉल क्लब को पेनेल्टी शूट आउट मे दी शिकस्त, उर्जा मंत्री ने बांटे ईनाम

पांवटा युनाइटेड फुटबॉल क्लब और रोटरी क्लब पांवटा साहिब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उत्तर भारतीय सुपर फुटबाल लीग का विजैता दून स्टार क्लब देहरादून बना है। प्रतियोगिता के फाईनल मेच मे देहरादून की टीम ने मेजबान पांवटा युनाइटेड फुटबॉल क्लब को पेनेल्टी शूट आउट मे शिकस्त देकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री व पांवटा के विधायक चौधरी सुखराम व रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण शर्मा  रहे। जिन्होंने विजैता उपविजैता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को मुख्यातिथि द्वारा 31 हजार रूपये पुरस्कार व ट्राफी दी गई। वहीं रनरअप रही टीम को 21000 रूपये का नगद पुरस्कार व टॉफी दी गई। फाईनल मैच पांवटा यूनाइटेड फुटबॉल क्लब व दून स्टार क्लब देहरादून के बीच हुआ। जिसमे दून स्टार क्लब की टीम ने एक रोमांचक मैच के दौरान पांवटा यूनाइटेड फुटबॉल क्लब हरा कर फाइनल मैच जीता वह टॉफी अपने नाम की। इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार वह देश की सरकार खेलों के लिये बहुत कुछ कर रही है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के शरीर के साथ दिमाग को भी स्वस्थ रखता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल मे रूचि रख अपने देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाते रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने युवाओ को नशे से दूर रहने के लिये भी प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने इस प्रतियोगिता का  सफल पूर्वक आयोजन करवाने के लिये आयोजकों रोटरी क्लब व पांवटा यूनाइटेड फुटबॉल क्लब का धन्यवाद किया। एवं भविष्य मे भी ऐसे आयोजन करवाने के लिये उनका हौंसला बढ़ाया। बता दे कि इस प्रतियोगिता में 32 टीम भाग लिया था। इन सभी टीमों के रहने खाने की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई थी। इस प्रतियोगिता में युगांडा से भी खिलाड़ी खेलने आये थे। जिन्हें देखने के लिये खेल प्रेमी मैदान में पहुंचे थे। इस प्रतियोगिता में पांवटा युनाइटेड फुटबॉल क्लब के प्रधान डॉ अनुज शर्मा और सचिव गुरदीप सिंहऔर उनकी टीम, रोटरेक्ट क्लब के प्रधान विक्रम ठाकुर और उनकी टीम, जिन्होंने पूरे 4 दिन बहुत लगन से काम करके इस आयोजन को सफल बनाया। इसके लिए रोटरी क्लब प्रधान अरविंद्र सिंह मारवाह ने पूरे क्लब की तरफ से उनका धन्यवाद किया। साथ ही को स्पॉन्सर का भी धन्यवाद किया। इस प्रतियोगिता में आयोजको द्वारा कोरोना महामारी के चलते पुरे प्रोटोकॉल का पालन किया गया था। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्य्क्ष अरविंद्र सिंह मरवाहा, अरुण शर्मा, बिर्जेश शर्मा, सुमेश वर्मा, राजीव शर्मा, नरेंद्र पाल नारंग, अंकित गुलाटी, डॉ सूरज

भैयाना, विनय, दमन कोहली, गुरप्रीत सिंह,अरविन्द गुप्ता, राहुल चौधरी व चरणजीत चौधरी सहित रोट्रक्ट क्लब के अध्य्क्ष विक्रम ठाकुर, उनकी टीम दीप्ति ठाकुर, भार्गव तोमर, पूजा ठाकुर, रवीना कुमारी, रॉबिन चौहान, दीपिका कपूर, अंकित सैनी, काजल कश्यप, और खुशबू आदि भी मौजूद रहे।